![](https://maharajganjtimes.com/uploads/1703524616.jpg)
इश्क के चक्कर में दिल्ली से महराजगंज पहुंची प्रेमिका,प्रेमी ने बंद किया मोबाइल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- इश्क में पागल एक लड़की दिल्ली से अपने मां-बाप को छोड़कर 23 दिसंबर को फरार हो गई। 24 दिसंबर को आधी रात को महराजगंज निवासी अपने प्रेमी से मिलने बस स्टेशन पर उतरी लेकिन नया मोड़ तब आया जब प्रेमी मुकर गया और अपना मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद हैरान परेशान हुई युवती महराजगंज बस स्टेशन पर ही हक्का-बक्का होकर रोने लगी। रविवार की आधी रात बस स्टेशन पर अकेले लड़की को रोता हुआ देख गस्त कर रही पुलिस ने जब उसे पूछताछ शुरू की तो कहानी खुलकर सामने आ गई। पहले लड़की ने कुछ बताने से इनकार किया लेकिन बाद में अपनी कहानी बताते हुए फूट-फूट कर रो पड़ी। पीड़िता का कहना था की जिसके लिए घर बार छोड़कर यहां आई उसने ही अपना मोबाइल बंद कर लिया है। इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया और कुशीनगर के खड्डा निवासी उसके मामा को बुलाकर उसे सुपर्द कर दिया।
जानिए क्या रहा माता-पिता का हाल
23 दिसंबर को दिल्ली के डाबरी से लडकी के गायब होने के बाद हैरान और परेशान होने के बाद दिल्ली के डाबरी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर उसकी खोज बिन करने में जुटी हुई थी। रविवार की रात जैसे ही महराजगंज पुलिस द्वारा उसके परिजनों को दिल्ली में सूचना दी गई तो उसके माता पिता और बहन वहाँ से रवाना हो गए हैं। सदर कोतवाल आनंद गुप्ता ने बताया की माता पिता के आने में देरी होने पर कुशीनगर के खड्डा से पहुंचे युवती के मामा को उसकी सुपुर्दगी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची